एक सवाल
By abdul-mannan-samadiOctober 19, 2024
मुझे हैरत है कैसे जी रहा हूँ
तुम्हें देखा नहीं है
एक मुद्दत से
मगर मैं पूछता हूँ
अपने दिल से
छलक उठती हैं क्यों आँखें
तुम्हारी याद आते ही
तुम्हें देखा नहीं है
एक मुद्दत से
मगर मैं पूछता हूँ
अपने दिल से
छलक उठती हैं क्यों आँखें
तुम्हारी याद आते ही
61903 viewsnazm • Hindi