तआ'रुफ़

By farigh-bukhariJune 18, 2021
वो ज़िंदगी का अजीब-ओ-ग़रीब मौसम था
बहारें टूट पड़ी थीं सुहाने जिस्मों पर
नफ़स नफ़स में फ़ुसूँ था नज़र नज़र में जुनूँ
तसव्वुर-मय-ए-इस्याँ से चूर चूर बदन


नुजूम-ए-फ़िक्र-ओ-नज़र टिमटिमा के डूब गए
ख़ुमार ज़ेहनों पे छाया तो जिस्म जाग उठे
अंधेरा गहरा हुआ काएनात बहरी हुई
उभर के सायों ने इक दूसरे को पहचाना


78468 viewsnazmHindi