हाट
By v.-sudhakar-raoFebruary 8, 2022
दोपहर तक
चिल्ला चिल्ला कर
टोपी बेचने वाला
टोपी बेचता रहा
आख़िर जब उस की
सारी टोपियाँ हो गईं समाप्त
तो वो मुस्कुराता हुआ लौट गया
रह गया लेकिन कड़ी धूप में
अपनी बड़ी सी छाँव फैलाए हुए
बरगद का पेड़
चिल्ला चिल्ला कर
टोपी बेचने वाला
टोपी बेचता रहा
आख़िर जब उस की
सारी टोपियाँ हो गईं समाप्त
तो वो मुस्कुराता हुआ लौट गया
रह गया लेकिन कड़ी धूप में
अपनी बड़ी सी छाँव फैलाए हुए
बरगद का पेड़
63134 viewsnazm • Hindi