इत्तिहादी
By nashtar-amrohviJune 17, 2022
न हम हैं अहल-ए-सियासत न हम फ़सादी हैं
हुसैन वाले हैं हम लोग इत्तिहादी हैं
हसब नसब भी हमारा अली से मिलता है
जनाब-ए-फ़ातिमा-ज़हरा हमारी दादी हैं
मुराद मिलती है बाब-उल-मुराद से यूँ भी
अली के लाडले अब्बास ख़ुद मुरादी हैं
बस एक ख़ुत्बा-ए-ज़ैनब अली के लहजे में
यज़ीदियत की जड़ें दूर तक हिला दी हैं
जनाब-ए-हज़रत-ए-अब्बास की क़सम 'नश्तर'
ख़ुदा के फ़ज़्ल से हम ज़ब्त के भी आदी हैं
हुसैन वाले हैं हम लोग इत्तिहादी हैं
हसब नसब भी हमारा अली से मिलता है
जनाब-ए-फ़ातिमा-ज़हरा हमारी दादी हैं
मुराद मिलती है बाब-उल-मुराद से यूँ भी
अली के लाडले अब्बास ख़ुद मुरादी हैं
बस एक ख़ुत्बा-ए-ज़ैनब अली के लहजे में
यज़ीदियत की जड़ें दूर तक हिला दी हैं
जनाब-ए-हज़रत-ए-अब्बास की क़सम 'नश्तर'
ख़ुदा के फ़ज़्ल से हम ज़ब्त के भी आदी हैं
26199 viewsnazm • Hindi