ज़मीं थम गई है

By shahnaz-nabiNovember 18, 2020
बदन में न पहली सी हिद्दत
न धड़कन है दिल में
जिए जाने की एक बे-शर्म आदत
इधर कुछ दिनों से


निगाहों में अपनी सुबुक कर रही है
हज़ारों बखेड़ों में भी जाने कब
बे-सत्र आ खड़ी होती है ये हक़ीक़त
तो क्या मैं भी उन अन-गिनत लोगों में हूँ


जिन्हें ज़िंदगी इक सज़ा है
कोई बद-दुआ है
मगर जी रहे हैं
अभी कुछ धुआँ सा नज़र आ रहा है


ज़रा धोंकनी से हवा दे के देखें
बुरा क्या है चिंगारी दो एक निकले
भभक उट्ठें फिर
सर्द पड़ते अँगारे


34929 viewsnazmHindi