कुत्ते की मौत

By January 1, 2017
भोंकना चाहता हूँ
अपने अंदर के कुत्ते पे मैं
ज़ोर से भोंकना चाहता हूँ
मगर ये भी मुमकिन नहीं


भोंक पाना तो दूर
गले से मिरे अब तो दो घूँट पानी उतरना भी मुमकिन नहीं
इस को कहते हैं कुत्ते की मौत
आब-ए-ज़म-ज़म


गुलोकोज़ की बोतलों से चढ़ाते हुए
नब्ज़ भी हँस रही है
28355 viewsnazmHindi