लफ़्ज़ों के खेल
By January 1, 2017

लफ़्ज़ों के खेल बहुत अजीब होते हैं
कभी आसमान पर ले जाते हैं
और कभी ज़मीन पर दे मारते हैं
ये कपड़ों के रंगों से ज़ियादा
कभी बहुत गहरे
कभी बहुत हल्के
सुरों में
धीमे धीमे
ख़ून सैराब करते हैं
और कभी एक एक क़तरा निचोड़ लेते हैं
ये आराम-देह बिस्तर पर हम से हम-बिसतरी करते हैं
और कभी हमारी आँवल नाल से चिपक जाते हैं
और जब तक हम ज़िंदा रहते हैं
ये हमें लोरियाँ देते हैं
और कभी हमें अचानक मर जाने पर
मजबूर करते हैं
और ये लफ़्ज़ ही एलान करते हैं
कि किस जगह किस तारीख़ को
हम कहाँ मुर्दा हालत में पाए गए
कभी आसमान पर ले जाते हैं
और कभी ज़मीन पर दे मारते हैं
ये कपड़ों के रंगों से ज़ियादा
कभी बहुत गहरे
कभी बहुत हल्के
सुरों में
धीमे धीमे
ख़ून सैराब करते हैं
और कभी एक एक क़तरा निचोड़ लेते हैं
ये आराम-देह बिस्तर पर हम से हम-बिसतरी करते हैं
और कभी हमारी आँवल नाल से चिपक जाते हैं
और जब तक हम ज़िंदा रहते हैं
ये हमें लोरियाँ देते हैं
और कभी हमें अचानक मर जाने पर
मजबूर करते हैं
और ये लफ़्ज़ ही एलान करते हैं
कि किस जगह किस तारीख़ को
हम कहाँ मुर्दा हालत में पाए गए
45071 viewsnazm • Hindi