माहौल बनाने वाले जुमले

By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
आधा सिगरेट पी कर फेंक दिया मैं ने
उस के हिस्से का
जिस के ग़म में सुनता हूँ
दुनिया को मैं ने छोड़ दिया


और मैं ख़ामोशी से बैठा सोच रहा हूँ
ये दुनिया भी कौन सी दुनिया में जीती है
दुनिया छोड़ दी मैं ने
और ख़ुद मुझ को ये मा'लूम नहीं है


ये भी सुनने में आया है
जब से उस की मौत हुई है
गुम-सुम हूँ मैं
दूर ख़ला में जाने क्या तकता रहता हूँ


दूर ख़ला में तकना क्या अच्छा जुमला है
मुझ को भी अच्छा लगता है
कहने वालों को तो और ज़ियादा अच्छा लगता होगा
झूट है सब कुछ


लेकिन क्यों तरदीद करूँ मैं
यही तो वो जुमले हैं जो माहौल बनाए रखते हैं कुछ
वर्ना सच्ची बात तो ये है
कोशिश कर के आँखों को नम रखना


शेव बढ़ाए रखना
ये भी एक तरह का सुख है
मुझे तो उस की मौत से बढ़ कर
उस के ग़म की मौत का दुख है


20477 viewsnazmHindi