मैं ख़ुद हैरान हूँ
By abdul-mannan-samadiOctober 19, 2024
कभी सोचा है तुम ने
कि मेरे बे-सबब
हँसने की आख़िर वजह क्या है
जानते हो तुम
कि दीवाना नहीं हूँ मैं
मगर फिर भी कभी ग़मगीं नहीं होता
उदासी मेरे चेहरे से
कभी ज़ाहिर नहीं होती
मैं ख़ुद हैरान हूँ
क्या है
बला है
या ख़ुदा का मो'जिज़ा है
कि मेरे बे-सबब
हँसने की आख़िर वजह क्या है
जानते हो तुम
कि दीवाना नहीं हूँ मैं
मगर फिर भी कभी ग़मगीं नहीं होता
उदासी मेरे चेहरे से
कभी ज़ाहिर नहीं होती
मैं ख़ुद हैरान हूँ
क्या है
बला है
या ख़ुदा का मो'जिज़ा है
16087 viewsnazm • Hindi