मशवरा
By rahmat-amrohviJune 30, 2021
उथले पानी में गुहर मत ढूँडो
राएगाँ जाएगी मेहनत सारी
उथले पानी की तरफ़ मत देखो
संग-रेज़ों के सिवा क्या होगा
यूँ खड़े दूर से क्या तकते हो
बहर की तह में निहाँ हैं मोती
दुर्र-ए-मक़सूद हैं गहराई में
हो जो ग़व्वास तो तह तक पहुँचो
या तो ग़र्क़ाब ही हो जाओगे
वर्ना ले आओगे चुन कर मोती
राएगाँ जाएगी मेहनत सारी
उथले पानी की तरफ़ मत देखो
संग-रेज़ों के सिवा क्या होगा
यूँ खड़े दूर से क्या तकते हो
बहर की तह में निहाँ हैं मोती
दुर्र-ए-मक़सूद हैं गहराई में
हो जो ग़व्वास तो तह तक पहुँचो
या तो ग़र्क़ाब ही हो जाओगे
वर्ना ले आओगे चुन कर मोती
41904 viewsnazm • Hindi