मेरा छोटा भाई

By abdul-mannan-samadiOctober 19, 2024
नन्हा-मुन्ना प्यारा प्यारा मेरा छोटा भाई है
या'नी सब की आँख का तारा मेरा छोटा भाई है
बंदर बन कर भालू बन कर
सब को नाच दिखाता है


गली गली का इक इक बच्चा
उस का साथ निभाता है
आँगन आँगन शोर मचा कर
दिल सब का बहलाता है


बॉलिंग करना सीख गया है
बैटिंग करना सीख गया है
चौके छक्के मार रहा है
जीत रहा है हार रहा है


उस की सुब्ह है उस की शाम
घर घर जाना उस का काम
घर वालों की जान है वो
ख़ुद अपनी पहचान है वो


नन्हा मुन्ना प्यारा प्यारा मेरा छोटा भाई है
या'नी सब की आँख का तारा मेरा छोटा भाई है
43730 viewsnazmHindi