मेरी 'ऐनक

By abdul-mannan-samadiOctober 19, 2024
इसी इक सोच में गुम था
निगाहें तक रही हैं
क्यों
मुझे क्यों देर से सब की


इसी मैं
सोच में गुम था
अचानक फिर
किसी ने कान में


आ कर
कहा धीरे से
ये मुझ से
अरे 'मन्नान'


'ऐनक
कहीं गुम हो गई
क्या
49833 viewsnazmHindi