मोहब्बत दर्द देती है

By yasmeen-hameedNovember 27, 2020
मैं हमेशा सोचती थी
आँसू और दर्द
हमें नफ़रतों से ही मिलते हैं
अगर नफ़रतें न हों


तो ये आँसू भी न हों
और दर्द भी न हो
मगर जब
उस की मोहब्बत का


चाहत का
और ए'तिबार का मौसम बीता
तब आँखें खुलीं
एहसास हुआ


कि दर्द सिर्फ़ नफ़रतों में ही
नहीं होता
मोहब्बत भी इंसान को
सरापा दर्द बना देती है


मोहब्बत दर्द देती है
24217 viewsnazmHindi