मुझे क्या मिला

By sumita-misraFebruary 29, 2024
मैं मीरा नहीं
फिर भी विष का प्याला
मैं ने पिया
तुम्हारे लिए


मीरा को मिले कान्हा
और उन की लीला
मुझे क्या मिला
मैं सीता नहीं


फिर भी बे-क़ुसूर अग्नी-परिक्षा
में मैं जली
तुम्हारे लिए
सीता को मिला क्षणिक


राजपाट और मुक्ती
मुझे क्या मिला
मैं अनुसुइया नहीं
फिर भी हर कसौटी


मैं ने उठाई
तुम्हारे लिए
अनुसुइया को मिली ईश्वरीय
और जग-प्रशंसा


मुझे क्या मिला
मैं सावित्री नहीं
फिर भी भाग्य से काल से
मैं लड़ी तुम्हारे लिए


सावित्री को मिला प्रेम
और सतीत्व
मुझे क्या मिला
मैं पार्वती नहीं


फिर भी निष्ठुर त्याग
में मैं तपी
तुम्हारे लिए
पार्वती को मिले शिव


और अखण्ड भोग
मुझे क्या मिला
नारीत्व की ये कथाएँ
हैं पिंजरे


तुम्हारे दिए
किसी भी युग में
आदर्शों की मिथ्या में
समाज के चक्रव्यूह में


जीवन जननी
को क्या मिला
49819 viewsnazmHindi