पतझड़
By fakhr-zamanOctober 29, 2020
पतझड़ आया पतझड़ आया
पेड़ों से पत्ते टूटेंगे
और बिखरेंगे इक इक कर के
शाह-राहों पर पगडंडियों पर
ज़ालिम राही बेहिस राही
पत्तों को पाँव के नीचे
रौंदेंगे
और पत्ते पाँव के नीचे
चीख़ेंगे चिल्लाएँंगे
पैहम पिसते जाएँगे
पेड़ों से पत्ते टूटेंगे
और बिखरेंगे इक इक कर के
शाह-राहों पर पगडंडियों पर
ज़ालिम राही बेहिस राही
पत्तों को पाँव के नीचे
रौंदेंगे
और पत्ते पाँव के नीचे
चीख़ेंगे चिल्लाएँंगे
पैहम पिसते जाएँगे
28302 viewsnazm • Hindi