पेश-ओ-पस
By farhat-ehsasOctober 30, 2020
उस के आगे सन्नाटा है
वो काला है
उस के पीछे इक चेहरा है
वो प्यारा है
वो अपनी पीठ पे अपनी आँखें बाँधे जाता है
एक पाँव आगे की जानिब
दूसरा पीछे जाता है
वो काला है
उस के पीछे इक चेहरा है
वो प्यारा है
वो अपनी पीठ पे अपनी आँखें बाँधे जाता है
एक पाँव आगे की जानिब
दूसरा पीछे जाता है
86718 viewsnazm • Hindi