पीला कुत्ता
By farhat-ehsasOctober 30, 2020
मेरा पीला कुत्ता
मेरे सामने वाले ज़र्द पहाड़ को जानता है
हर पत्थर को पहचानता है
सुब्ह सवेरे
मेरे हाथों और पाँव को
अपनी पीठ पे लादता है
मेरी दोनों आँखों को अपने बालों से ढाँपता है
फिर अपनी पूँछ को मेरे दिल के खटके में अटका कर
ज़र्द चढ़ाई नापता है
मेरे सामने वाले ज़र्द पहाड़ को जानता है
हर पत्थर को पहचानता है
सुब्ह सवेरे
मेरे हाथों और पाँव को
अपनी पीठ पे लादता है
मेरी दोनों आँखों को अपने बालों से ढाँपता है
फिर अपनी पूँछ को मेरे दिल के खटके में अटका कर
ज़र्द चढ़ाई नापता है
70642 viewsnazm • Hindi