प्यार

By farida-khanumJune 18, 2021
कुछ कहते कहते रह जाना
और रुकते रुकते कह जाना
ये प्यार तो ऐसा होता है
जो दिल में दर्द समोता है


अब भीगी भीगी शामों में
इक चेहरा हर पल आँखों में
हँसता भी है रोता भी है
दिल में दर्द डुबोता भी है


कि इक एहसास मिटाने को
कि दिल में दर्द बसाने को
हर धड़कन में हर आँगन में
कि छनके हाथ के कंगन में


ये रंग नज़र बस आता है
ऐसा अक्सर हो जाता है
दिल का दाग़ अनोखा है
'ख़ानम' ये सब तो धोका है


62534 viewsnazmHindi