प्यार
By farida-khanumJune 18, 2021
कुछ कहते कहते रह जाना
और रुकते रुकते कह जाना
ये प्यार तो ऐसा होता है
जो दिल में दर्द समोता है
अब भीगी भीगी शामों में
इक चेहरा हर पल आँखों में
हँसता भी है रोता भी है
दिल में दर्द डुबोता भी है
कि इक एहसास मिटाने को
कि दिल में दर्द बसाने को
हर धड़कन में हर आँगन में
कि छनके हाथ के कंगन में
ये रंग नज़र बस आता है
ऐसा अक्सर हो जाता है
दिल का दाग़ अनोखा है
'ख़ानम' ये सब तो धोका है
और रुकते रुकते कह जाना
ये प्यार तो ऐसा होता है
जो दिल में दर्द समोता है
अब भीगी भीगी शामों में
इक चेहरा हर पल आँखों में
हँसता भी है रोता भी है
दिल में दर्द डुबोता भी है
कि इक एहसास मिटाने को
कि दिल में दर्द बसाने को
हर धड़कन में हर आँगन में
कि छनके हाथ के कंगन में
ये रंग नज़र बस आता है
ऐसा अक्सर हो जाता है
दिल का दाग़ अनोखा है
'ख़ानम' ये सब तो धोका है
62534 viewsnazm • Hindi