रौशनी

By aftab-shamsiMay 22, 2024
पीले घर सब्ज़ पेड़ नीले पहाड़
टुकड़े बादल के तख़्ते फूलों के
कार-ख़ानों में आते-जाते लोग
चिमनियों से निकलता भूरा धुआँ


गर्ल्स इस्कूल की इमारत के
पास ही एक चौड़ी सी सड़क
खेलते जिस पे अनगिनत बच्चे
रौशनी वापस आते ही फ़ौरन


बंद कमरे में लटके पर्दे पर
सब के सब जैसे मुस्कुराने लगे
45893 viewsnazmHindi