रिक्शे वाले

By abdul-mannan-samadiOctober 19, 2024
रिक्शे वाले रिक्शे वाले
धूप में सब के चेहरे काले
कैसी गर्मी कैसी धूप
सब ने बदला अपना रूप


थोड़ी देर ठहर कर चलना
ठंडा पानी मुँह पर मलना
सर पर अपने कपड़ा रखना
रक्षा ले कर आगे बढ़ना


गर्मी से बेहाल हुए हैं
सूखे सारे ताल हुए हैं
पेट का ईंधन यूँ न भरना
ऐसे वैसे काम न करना


नाम ख़ुदा का हर दम लेना
उस की क़ुदरत रोज़ी देना
रिक्शे वाले रिक्शे वाले
धूप में सब के चेहरे काले


40966 viewsnazmHindi