सब लोगों से आगे बढ़

By ahmad-hatib-siddiqiMay 24, 2024
जूँही सूरज चढ़ता है
चूज़ा उठ कर पढ़ता है
चूँ-चूँ चूँ-चूँ
चूँ-चूँ चूँ-चूँ


पहले बिस्मिल्लाह कहूँ
फिर मैं अपना सबक़ पढ़ूँ
सुब्ह सवेरे उठते ही
अपने रब को याद करूँ


खाने पीने से पहले
चोंच रगड़ कर साफ़ करूँ
इतना तो है याद मुझे
अम्मी आगे क्या सीखूँ


मुर्ग़ी कट कट करती है
ख़ुश हो कर यूँ कहती है
मेरा चू चू शाद रहे
शाद रहे आबाद रहे


पढ़ने ही से 'इज़्ज़त है
बात ये बेटा याद रहे
जाहिल लोग ज़माने में
ख़्वार हुए बर्बाद रहे


सीखें और सिखाएँ जो
बन कर वो उस्ताद रहे
बस तू भी मेहनत से पढ़
सब लोगों से आगे बढ़


39379 viewsnazmHindi