सलीक़ा शर्त है बस
By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
सलीक़ा शर्त है बस
अगर इतना हुनर भी सीख लें हम
कि इक ख़रगोश को कैसे उठाया जाए कानों से पकड़ कर
कि इक बिल्ली के बच्चे को अगर हम छेड़ना चाहें
तो गर्दन पर वहाँ चुटकी भरें
जहाँ से माँ उसे मुँह में दबा कर घर बदलती है
तो फिर सब को यहाँ तफ़रीह के सामाँ मुहय्या हैं
तो फिर छोटा बड़ा कोई
शिकायत कर नहीं सकता
खिलौनों की
अगर इतना हुनर भी सीख लें हम
कि इक ख़रगोश को कैसे उठाया जाए कानों से पकड़ कर
कि इक बिल्ली के बच्चे को अगर हम छेड़ना चाहें
तो गर्दन पर वहाँ चुटकी भरें
जहाँ से माँ उसे मुँह में दबा कर घर बदलती है
तो फिर सब को यहाँ तफ़रीह के सामाँ मुहय्या हैं
तो फिर छोटा बड़ा कोई
शिकायत कर नहीं सकता
खिलौनों की
17626 viewsnazm • Hindi