साँस लेने का सुख
By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
हम कभी रास्ते में नहीं
इस का मतलब मगर ये नहीं है
कि हम क़ाफ़िले में नहीं
हम को मा'लूम रहता है कल शाम से
कौन से ऊँट बीमार हैं और क्यों
बस हमें सम्त से कोई मतलब नहीं
मंज़िलें-वंज़िलें हम नहीं जानते
सिर्फ़ होने का सुख
साँस लेने का सुख ही बहुत है हमें
इस का मतलब मगर ये नहीं है
कि हम क़ाफ़िले में नहीं
हम को मा'लूम रहता है कल शाम से
कौन से ऊँट बीमार हैं और क्यों
बस हमें सम्त से कोई मतलब नहीं
मंज़िलें-वंज़िलें हम नहीं जानते
सिर्फ़ होने का सुख
साँस लेने का सुख ही बहुत है हमें
79891 viewsnazm • Hindi