ता'बीर कभी ख़्वाब देखती है
By zunnurainJuly 2, 2022
मेरा दिल चाहता है
तुझे अपना देखूँ
इतना सोचूँ
कि हसरत न रहे
भर जाए जी क़ुर्बत से
बिखर जाएँ सारे जादू
टूट कर आँखों से
मगर तुम तो
बहता हुआ सागर हो
और मैं
छोटे से बादबान वाली
छोटी सी कश्ती
तुझे अपना देखूँ
इतना सोचूँ
कि हसरत न रहे
भर जाए जी क़ुर्बत से
बिखर जाएँ सारे जादू
टूट कर आँखों से
मगर तुम तो
बहता हुआ सागर हो
और मैं
छोटे से बादबान वाली
छोटी सी कश्ती
55167 viewsnazm • Hindi