तलाश

By fakhr-zamanOctober 29, 2020
मेरे गाँव में मेरे घर के क़रीब
झील है एक ख़ूबसूरत सी
उस का शफ़्फ़ाफ़ नीलगूँ पानी
कितना ख़ामोश और साकिन है


बैठ कर मैं कभी किनारे पर
उस के पानी में फेंक कर पत्थर
उस में हलचल मचाता रहता हूँ
और इस वक़्त उस की वो हलचल


दिल को कितना सुकून देती है
लेकिन अफ़सोस थोड़ी देर के बा'द
ख़त्म हो जाता है वो मद्द-ओ-जज़्र
और मैं पत्थर तलाश करता हूँ


ताकि मच जाए फिर वही हलचल
मैं ने फेंके हैं इस क़दर पत्थर
अब तो मुश्किल से कोई मिलता है
और वो भी बड़ी तलाश के बा'द


62328 viewsnazmHindi