तिरी तस्वीर कहती है
By abdul-mannan-samadiOctober 19, 2024
तिरी तस्वीर कहती है
मुझे तुम ग़ौर से देखो
मिरी आँखों में झाँको तुम
मिरी ज़ुल्फ़ों से उलझो तुम
तक़ाज़े रूह के अपने
तक़ाज़े जिस्म के अपने
करो पूरे इजाज़त है
मगर तुम को इजाज़त ये
फ़क़त ख़्वाबों की हद तक है
मुझे तुम ग़ौर से देखो
मिरी आँखों में झाँको तुम
मिरी ज़ुल्फ़ों से उलझो तुम
तक़ाज़े रूह के अपने
तक़ाज़े जिस्म के अपने
करो पूरे इजाज़त है
मगर तुम को इजाज़त ये
फ़क़त ख़्वाबों की हद तक है
34374 viewsnazm • Hindi