तुम नींद में बहुत ख़ूब-सूरत लगती हो
By afzal-ahmad-syedOctober 23, 2020
तुम नींद में बहुत ख़ूबसूरत लगती हो
तुम्हें सोते में चलना चाहिए
तुम्हें सोते में डोरियों पर चलना चाहिए
किसी छतरी के बग़ैर
क्यूँकि कहीं बारिश नहीं हो रही है
तुम्हें सोते में चलना चाहिए
तुम्हें सोते में डोरियों पर चलना चाहिए
किसी छतरी के बग़ैर
क्यूँकि कहीं बारिश नहीं हो रही है
59182 viewsnazm • Hindi