तुम्हारे फूल ताज़ा हैं

By yasmeen-hameedNovember 27, 2020
तुम्हारे फूल ताज़ा हैं
मिरी सब उँगलियों पर उग रहे हैं
और ये शाख़ें
ये मेरी उँगलियाँ


कैसी हरी हैं
इन की शिरयानों में बहता रंग
फूलों के लबों से बह रहा है
क़तरा क़तरा


एक बे-मौसम कहानी कह रहा है
80910 viewsnazmHindi