वो भी ग़लत

By ahmad-hatib-siddiqiMay 24, 2024
गुड्डू का भी हाल सुनाएँ
दूध पिएँ न अंडे खाएँ
फल तरकारी एक न भाए
ग़ुस्से में बस होंट चबाएँ


देख के दस्तरख़्वान पे मछली
पाँव पटख़ते भागे जाएँ
चावल रोटी गोश्त की बोटी
देखें तो नख़रे दिखलाएँ


दिन का हो या रात का खाना
रोएँ पीटें शोर मचाएँ
दुबले पतले रूखे सूखे
बात करो तो लड़ने आएँ


इतने हल्के फुल्के से हैं
फ़ैन चले तो उड़ ही जाएँ
40245 viewsnazmHindi