इक तरफ़ तमकीन है और बे-क़रारी इक तरफ़

By akbar-allahabadiMay 30, 2024
इक तरफ़ तमकीन है और बे-क़रारी इक तरफ़
इंतिज़ाम-ए-तब'-ए-इंसाँ है ख़ुदा के हाथ में
है वही दीवार में मिट्टी बगूले में जो है
नींव के पंजे में वो है ये हवा के हाथ में


59965 viewsqitaHindi