शोख़ी ये लीडरों की ये मिल्लत की अबतरी
By akbar-allahabadiMay 30, 2024
शोख़ी ये लीडरों की ये मिल्लत की अबतरी
तारीक शब में कश्मकश-ए-बर्क़-ओ-अब्र है
महफ़ूज़ मिस्ल-ए-अंजुम-ए-ताबाँ हैं वो बुज़ुर्ग
ज़ौक़-ए-सलात जिन को है और ताब-ए-सब्र है
तारीक शब में कश्मकश-ए-बर्क़-ओ-अब्र है
महफ़ूज़ मिस्ल-ए-अंजुम-ए-ताबाँ हैं वो बुज़ुर्ग
ज़ौक़-ए-सलात जिन को है और ताब-ए-सब्र है
66270 viewsqita • Hindi