न समझो कि हम पी गए पीते-पीते

By April 18, 2018
न समझो कि हम पी गए पीते-पीते
कि थोडा सा हम जी गए पीते-पीते. हमें सीधी राहों ने रोका बहुत था
कदम लड़खड़ा ही गए पीते-पीते. नहीं देखे साकी न हमसे शराबी
कि मैखाने में भी गए पीते-पीते. किसीने पूछा के क्यूँ पी रहे हो


के हँसके कहा पी गए पीते-पीते. नशा हो तो क्या खौफ फिर मरने का
के हम कब्र में भी पी गए पीते-पीते.
39955 viewsदर्दHindi