शायद ये वक़्त हमसे कोई चाल चल गया
By April 18, 2018
शायद ये वक़्त हमसे कोई चाल चल गया
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढल गया
अश्क़ों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही
चलो उसी मोड़ से शुरू करें फिर से जिंदगी।
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढल गया
अश्क़ों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही
चलो उसी मोड़ से शुरू करें फिर से जिंदगी।
33702 viewsदर्द • Hindi