खुदा की मोहब्बत को फना कौन करेगा
By April 18, 2018
खुदा की मोहब्बत को फना
कौन करेगा?
सभी बंदे नेक तो गुनाह
कौन करेगा?
→→ →
ऐ खुदा मेरे इन दोस्तोँ को
सलामत रखना....
वरना मेरी सलामती की दुआ कौन करेगा?
→→ →
और रखना मेरे दुश्मनोँ को
भी मेहफूज़...
वरना मेरी तेरे पास आने
की दुआ कौन करेगा?
→→ →
ख़ुदा ने मुझसे कहा
"इतने दोस्त ना बना
तू धोखा खा जायेगा" मैने कहा "ऐ ख़ुदा" तू ये मेसेज पढनेवालोँ से मिल तो सही
तू भी धोखे से दोस्त बन जायेगा.
→→ → जिंदगी सुन्दर है पर मुझे जीना नहीं आता
हर चीज में नशा है पर मुझे पीना नहीं आता
सब मेरे बिना जी सकते हैं
सिर्फ़ मुझे
दोस्तों के बिना जीना नहीं आता....l
तू धोखा खा जायेगा" मैने कहा "ऐ ख़ुदा" तू ये मेसेज पढनेवालोँ से मिल तो सही
तू भी धोखे से दोस्त बन जायेगा.
→→ → जिंदगी सुन्दर है पर मुझे जीना नहीं आता
हर चीज में नशा है पर मुझे पीना नहीं आता
सब मेरे बिना जी सकते हैं
सिर्फ़ मुझे
दोस्तों के बिना जीना नहीं आता....l
33126 viewsदोस्ती • Hindi