बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ

By April 18, 2018
बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ
बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ
तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ
रूह के रिश्तों की ये गहरायीतो देखो
चोट लगती है हमें और चिल्लातीहै माँ


मांगती नहीं अपने लिए कुछ भी भगवान से
अपने बच्चों के लिए दामन फैलाती है माँ
प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है ?
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ


चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ. love u माँ.:d:d
15717 viewsप्रेमHindi