बेवफ़ाई शायरी संग्रह | धोखे की दास्तां

32 बेवफ़ाई की शायरियां

धोखे और बेवफ़ाई के दर्द को बयां करती शायरियों का संग्रह। हर शायरी में झलकता है टूटे दिल का दर्द।

धोखा जो दिया तुमने एक बात सिखा दी
धोखा जो दिया तुमने एक बात सिखा दी
विश्वास गैरों पर तो छोड़ो अपनों पर भी ना करो ||||

-


कोई खिलौना बन कर रो रहा है
कोई खिलौना बनने के लिए रो रहा है
क्या अजीब
कोई खिलौना बन कर रो रहा है कोई खिलौना बनने के लिए रो रहा है क्या अजीब सोच है तुम्हारी लोगों कोई दुःख पाके रो रहा है कोई दुःख पाने के लिए रो रहा है ..

-


सुन ऐ
सुन ऐ.. मोहब्बत अब तो छोड दे मुझे कुछ नही बचा मेरे पास बदनसिबी के बिना..!

-


एक अनुभव तो मुझे भी हो गया
जिन्दगी का हर पल तेरे प्यार के नाम हो
एक अनुभव तो मुझे भी हो गया जिन्दगी का हर पल तेरे प्यार के नाम हो गया।।।!

-


कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी..

-


जिस किसीको भी चाहो वोह बेवफा हो जाता है
जिस किसीको भी चाहो वोह बेवफा हो जाता है
सर अगर झुकाओ तो सनम खुदा हो जाता है
जब तक काम आते रहो हमसफ़र कहलाते रहो
काम निकल जाने पर हमसफ़र कोई दूसरा हो जाता है…

-


वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…
वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी…
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना…
वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी.

-


हमें तो प्यार के दो लफ़्हज़ भी ना नसीब हुए
हमें तो प्यार के दो लफ़्हज़ भी ना नसीब हुए..
और बदनाम ऐसे हुए जैसे इश्क़ के बादशाह थे हम....

-


पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है
पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है


Ecd


हँसने वालों को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया है।

-


कहते है
कहते है

प्यार की शुरुआत आँखो से होती है



यकीन मानो दोस्तो

प्यार की कीमत भी आँखो से ही चुकानी पड़ती है |

-


बदल गया सारा जमाना पर तुम ना बदले
बदल गया सारा जमाना पर तुम ना बदले...
कल भी दर्द देते थे और आज भी दर्द देते हो..।।

-


ज़िन से मिलने की दुवाये किया करते थे
ज़िन से मिलने की दुवाये किया करते थे
हम हर शाम

वो कल मिले तो भी एक अजनबी की तरह .....!!!!

-


एक दिन हम आपसे इतने दूर हो जायेंगे
एक दिन हम आपसे इतने दूर हो जायेंगे

के आसमान के इन तारो में कही खो जायेंगे



आज मेरी परवाह नहीं आपको

पर देखना एक दिन हद से ज्यादा.. हम आपको याद आएंगे!!

-


मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं
मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं

आप क्या जानो कहाँ से हमारे गम आते हैं



आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं

जहाँ किसी ने कहा था कि ठहरो हम अभी आते है।

-


आज हम उनको बेवफा बताकर आए है
आज हम उनको बेवफा बताकर आए है

उनके खतो को पानी में बहाकर आए है



कोई निकाल न ले उन्हें पानी से..
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है।

-


इन आंखो मे आंसू आये न होते
इन आंखो मे आंसू आये न होते

अगर वो पीछे मुडकर मुस्कुराये न होते



उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा

कि काश वो हमारी ज़िन्दगी मे आये न होते।

-


मिल ही जाएगा कोई ना कोई टूट के चाहने वाला
मिल ही जाएगा कोई ना कोई टूट के चाहने वाला

अब शहर का शहर तो बेवफा हो नहीं सकता।.

-


कहता हूं मैं ये बात भी तेरी भलाई के लिए
कहता हूं मैं ये बात भी तेरी भलाई के लिए
न चुन तू टूटी चूड़ियां अपनी कलाई के लिए

इस दिल को ये मंजूर है


तू खुश रहे हर हाल में
मुझसे न तू ये इश्क कर दर्दे-जुदाई के लिए

दुनिया पे मैं एक दाग हूं


तन्हा सा नाशाद हूं
जज़्बात में जीता हूं बस दिल जलाई के लिए

मुफलिस के दामन से तुझे मिलेगा क्या भला


तू मान जा धनवान से अपनी सगाई के लिए ...

-


टूटे हुए दिलो की जरुरत बहुत हैं
टूटे हुए दिलो की जरुरत बहुत हैं
वरना महफ़िल में रंग जमायेगा कौन
जब टूटेगा ही नहीं दिल किसी का
तो मयखाने में पीने आएगा कौन.

-


कोई दुश्मन हो तो लड़ाई की तैयारी करूँ
कोई दुश्मन हो तो लड़ाई की तैयारी करूँ
दोस्तों की लड़ाई में किसकी तरफदारी करूँ ?

-


मुझसे ‘नफरत’ तभी करना
मुझसे ‘नफरत’ तभी करना
जब आप मेरे बारे मे ‘सबकुछ’ जानते हो
तब नहीं जब किसी से ‘कुछ’ सुना हो ।

-


वो कह कर गई थी कि लौटकर आऊँगी
वो कह कर गई थी कि लौटकर आऊँगी.
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता

वो झूठ भी बोल रहा थी बड़े सलीके से



मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता।

-


तन्हाई का उसने मंज़र नहीं देखा
तन्हाई का उसने मंज़र नहीं देखा

अफ़सोस की मेरे दिल के अन्दर नहीं देखा



दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने

वो लम्हा उसने कभी जी कर नहीं देखा.

-


तेरी बेवफाई मे दिल बेकरार ही ना करु
तेरी बेवफाई मे दिल बेकरार ही ना करु


तू हुकुम दे तो तेरा इन्तेज़ार ही ना करु




तू बेवफा है तो कुछ इस कद्र बेवफा कर




के तेरे बाद मे किसी और से प्यार ही ना करु.
तेरी बेवफाई मे दिल बेकरार ही ना करु




तू हुकुम दे तो तेरा इन्तेज़ार ही ना करु




तू बेवफा है तो कुछ इस कद्र बेवफा कर


के तेरे बाद मे किसी और से प्यार ही ना करु.

-


बेवफाई का डर था तो प्यार क्यों किया
बेवफाई का डर था तो प्यार क्यों किया

तनहाई का डर था तो इकरार क्यों किया



मुझसे मौत भी पूछेगी आने से पहले

कि जो नहीं आने वाले थे तूने उनका इंतजार क्यों किया.

-