दर्द भरी शायरी | हृदय की पीड़ा की अभिव्यक्ति
दर्द और वेदना की 4 अनमोल शायरियां
दिल की गहराइयों से निकली दर्द भरी शायरियां, जो आपके जज्बातों को बयां करती हैं। हर शब्द में छिपी है दर्द की दास्तां।
मौत के बाद याद आ रहा है कोई
मिट्टी मेरे कबर की उठा रहा है कोई
ए खुदा दो पल की जिंदगी और दे दे
मेरी कबर से उदास जा रहा है कोई…
मिट्टी मेरे कबर की उठा रहा है कोई
ए खुदा दो पल की जिंदगी और दे दे
मेरी कबर से उदास जा रहा है कोई…
-
जब कुछ सपने अधुरे रह जाते है
तब दिल के दर्द आँसु बन के बह जाते है
जो कहते है की हम सिर्फ आप के है
पता नही वही क्यों अलविदा कह के चले जाते है…
तब दिल के दर्द आँसु बन के बह जाते है
जो कहते है की हम सिर्फ आप के है
पता नही वही क्यों अलविदा कह के चले जाते है…
-
मिट्टी मेरी कब्र से चुरा रहा है कोई
मर कर मेरे दिल बहुत याद आ रहा है कोई
एक पल की ज़िन्दगी और देदे ऐ खुदा
मायूस मेरी कब्र से जा रहा है कोई|
मर कर मेरे दिल बहुत याद आ रहा है कोई
एक पल की ज़िन्दगी और देदे ऐ खुदा
मायूस मेरी कब्र से जा रहा है कोई|
-
तुझे कोई और भी चाहे
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है
पर फखर है मुझे इस बात पे कि
हर कोई मेरी पसंद पर मरता हैँ
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है
पर फखर है मुझे इस बात पे कि
हर कोई मेरी पसंद पर मरता हैँ
-