इंतज़ार शायरी संग्रह | प्रतीक्षा की व्यथा

18 इंतज़ार भरी शायरियां

प्रतीक्षा की व्यथा और इंतज़ार की मिठास को बयां करती शायरियों का संग्रह। हर शायरी में झलकता है इंतज़ार का दर्द।

उसने कहा अब किसका इंतज़ार है
उसने कहा अब किसका इंतज़ार है

मैंने कहा अब मोहब्बत बाकी है



उसने कहा तू तो कब का गुजर चूका है 'मसरूर'

मैंने कहा अब भी मेरा हौसला बाकी है!

-


कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है
कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है

जुदाई के बाद भी तुमसे प्यार है

तेरे चेहरे की उदासी बता रही है

मुझसे मिलने के लिये तू भी बेकरार है!

-


एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है

इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है



उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद

फिर भी हर मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है!

-


तू पास भी हो तो दिल बेक़रार अपना है
तू पास भी हो तो दिल बेक़रार अपना है

कि हमको तेरा नहीं
इंतज़ार अपना है।

-


कितना समझाया इस दिल को कि तू प्यार ना कर
कितना समझाया इस दिल को कि तू प्यार ना कर

किसी के लिए ख़ुद को तू बेकरार ना कर



वो तेरा नही बन सकता
किसी और की अमानत का तू इंतज़ार ना कर।

-


कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा

दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा



गुज़र रही है रात उनकी याद में

कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा!

-


आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में
आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में

बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतज़ार में



मगर ये दिलरुबा नहीं समझती

वो तो गोल गप्पे और पपड़ी खाती फिरती है बाज़ार में!

-


उसके प्यार में उम्र भर इंतज़ार किया
उसके प्यार में उम्र भर इंतज़ार किया

उसके प्यार में उम्र भर इंतज़ार किया



और उस इंतज़ार में जाने कितनों से प्यार किया।

-


आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में
आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में

बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतज़ार में

मगर ये दिलरुबा नहीं समझती

वो तो पानी-पूरी खाती फिरती है बाजार में!

-


कब उनकी आँखों से इज़हार होगा
कब उनकी आँखों से इज़हार होगा

दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा



गुज़र रही है रात उनकी याद में

कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।

-


टूट गया दिल पर अरमां वही है
टूट गया दिल पर अरमां वही है

दूर रहते हैं फिर भी प्यार वही है



जानते हैं कि मिल नहीं पायेंगे

फिर भी इन आँखों में इंतज़ार वही है।

-


इंतज़ार करते करते वक़्त क्यों गुजरता नहीं!
इंतज़ार करते करते वक़्त क्यों गुजरता नहीं!
सब हैं यहाँ मगर कोई अपना नहीं!
दूर नहीं पर फिर भी वो पास नहीं!
है दिल में कहीं पर आँखों से दूर कहीं!

-


आदतन तुमने कर दिए वादे
आदतन तुमने कर दिए वादे
आदतन हमने ऐतबार किया

तेरी राहों में बारहा रुक हमने अपना ही इंतज़ार किया



अब ना मांगेंगे ज़िन्दगी या रब
ये गुनाह हमने एक बार किया!

-


आज असमान के तारों ने मुझे पूछ लिया
आज असमान के तारों ने मुझे पूछ लिया

क्या तुम्हें अब भी इंतज़ार है उसके लौट आने का!
मैंने मुस्कुराकर कहा



तुम लौट आने की बात करते हो

मुझे तो अब भी यकीन नहीं उसके जाने का!

-


उनके आने के इंतज़ार में हमनें
उनके आने के इंतज़ार में हमनें

सारे रास्ते दिएँ से जलाकर रोशन कर दिए!
उन्होंने सोचा कि मिलने का वादा तो रात का था



वो सुबह समझ कर वापस चल दिए।

-


कहीं वो आ के मिटा दें न इंतज़ार का लुत्फ़
कहीं वो आ के मिटा दें न इंतज़ार का लुत्फ़

कहीं क़ुबूल न हो जाए इल्तिजा मेरी।

-


इंतज़ार मेरी उम्र से लंबा हो शायद
इंतज़ार मेरी उम्र से लंबा हो शायद

तेरा आना इस मर्ज़ की दवा हो शायद।

-


खबर नहीं मुझे यह जिन्दगी कहाँ ले जाए
खबर नहीं मुझे यह जिन्दगी कहाँ ले जाए
​​
कहीं ठहर के मेरा इंतज़ार मत करना।

-