अन्य शायरी संग्रह | विविध कविताएं

25 विविध शायरी चित्र

अन्य विषयों और भावनाओं पर आधारित शायरी का संग्रह। हर शायरी में छुपा है एक अलग अनुभव।

इक हुनर है जो कर गया हूँ मैं
इक हुनर है जो कर गया हूँ मैं

सब के दिल से उतर गया हूँ मैं



कैसे अपनी हँसी को ज़ब्त करूँ

सुन रहा हूँ कि घिर गया हूँ मैं।

-


जिंदगी ज़ख्मों से भरी है वक़्त को मरहम बनाना सीख लो
जिंदगी ज़ख्मों से भरी है वक़्त को मरहम बनाना सीख लो

हारना तो मौत के सामने है फिलहाल जिंदगी से जीतना सीख लो।

-


खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी
खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी

बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी



हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए

वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी।

-


तंग आ चुके हैं कशमकश-ए-ज़िंदगी से हम
तंग आ चुके हैं कशमकश-ए-ज़िंदगी से हम

ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे-दिली से हम।

-


मुस्कुराते रहोगे तो दुनिया आपके क़दमों में होगी
मुस्कुराते रहोगे तो दुनिया आपके क़दमों में होगी

वरना आंसुओं को तो तो आँखें भी जगह नहीं देती।

-


क्यों जुड़ता है तू इस जहान से
क्यों जुड़ता है तू इस जहान से

एक दिन ये गुज़र ही जायेगा



चाहे कितना भी समेट ले तू इस जहान को

मुट्ठी से तो एक दिन फिसल ही जायेगा।

-


उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में
उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में

पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है।

-


जिंदगी ने मेरे मर्ज का एक बढ़िया इलाज़ बताया
जिंदगी ने मेरे मर्ज का एक बढ़िया इलाज़ बताया

वक्त को दवा कहा और ख्वाहिशों का परहेज बताया।

-


कुछ चंद लम्हें ज़िंदगी के ज़िंदगी को मायनों से भर देते हैं
कुछ चंद लम्हें ज़िंदगी के ज़िंदगी को मायनों से भर देते हैं

वरना ज़िंदगी तो अक्सर यूँ ही बेमानी सी गुज़र जाती है।

-


ज़िन्दगी शायद इसी का नाम है
ज़िन्दगी शायद इसी का नाम है

दूरियां मज़बूरियां तन्हाईयाँ।

-


अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट
अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट

हो गया है ज़िन्दगी का तज़ुर्बा थोड़ा थोड़ा।

-


समझ ना आया ए ज़िन्दगी तेरा ये फ़लसफ़ा
समझ ना आया ए ज़िन्दगी तेरा ये फ़लसफ़ा

एक तरफ़ कहते हैं सब्र का फल मीठा है
और दूसरी तरफ़ कहते हैं वक्त किसी का इंतज़ार नहीं करता।

-


रास्ते कहाँ खत्म होते हैं जिंदगी के इस सफर में
रास्ते कहाँ खत्म होते हैं जिंदगी के इस सफर में

मंजिल तो वही है जहाँ ख्वाहिशें थम जायें।

-


"दरिया" बन कर किसी को डुबोना बहुत आसान है
"दरिया" बन कर किसी को डुबोना बहुत आसान है

मगर "जरिया" बनकर किसी को बचायें तो कोई बात बने।

-


हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ए जिंदगी
हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ए जिंदगी

हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।

-


बड़ी चालाक होती है ये जिंदगी हमारी
बड़ी चालाक होती है ये जिंदगी हमारी

रोज़ नया कल देकर
उम्र छीनती रहती है।

-


हाल पूछ लेने से कौन सा हाल ठीक हो जाता है
हाल पूछ लेने से कौन सा हाल ठीक हो जाता है

बस एक तसल्ली सी हो जाती है कि इस भीड़ भरी दुनिया में कोई अपना भी है।

-


रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं
जिन्दगी के सफ़र में

मंजिल तो वहीं है जहाँ


ख्वाहिशें थम जाए!

-


True Shayari, Jaruri nahi ki

ज़रूरी नहीं कि हर समय लबों

पर भगवान का नाम आये



वो लम्हा भी भक्ति से कम नहीं जब

इंसान इंसान के काम आये।

-


True Shayari, Jab bhi dekhta hu

जब भी देखता हूँ ..
किसी गरीब को हँसते हुए ..
तो यकीन आ जाता है ..
की खुशियो का ताल्लुक दौलत से नहीं होता..

-


True Shayari, Ise banawati duniya mein

इस बनावटी दुनिया में कुछ सीधा सच्चा रहने दो

तन वयस्क हो जाए चाहे
दिल तो बच्चा रहने दो



नियम कायदो की भट्टी में पकी तो जल्दी चटकेगी

मन की मिट्टी को थोडा सा तो गीला


कच्चा रहने दो|

-


Rishte Shayari, Samjhauton ki bheed

समझौतों की भीड़-भाड़ में सबसे रिश्ता टूट गया

इतने घुटने टेके हमने आख़िर घुटना टूट गया



ये मंज़र भी देखे हमने इस दुनिया के मेले में

टूटा-फूटा बचा रहा है
अच्छा ख़ासा टूट गया।

-


Life Shayari, Kahin Behtar Hai

कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी

चंद सिक्कों के लिए तुने क्या नहीं खोया है



माना नहीं है मखमल का बिछोना मेरे पास

पर तु ये बता
कितनी राते चैन से सोया है।

-


Hindi Shayari, Zillat ki zindagi se achha hai

जिल्लत की जिंदगी से अच्छा है शान से मर जाना.
मौत से बदतर है मौत के खौफ से डर जाना

जिन्दादिली है जिंदगी को मुस्कुरा के जीना


बुजदिली है दौरे गम में टूटकर बिखर जाना…
!!

-


Dua Shayari, Kismat par naaz hai

किस्मत पर नाज़ है तो वजह तेरी रहमत..
खुशियां जो पास है तो वजह तेरी रहमत..
मेरे अपने मेरे साथ है तो वजह तेरी रहमत..
मैं तुझसे मोहब्बत की तलब कैसे न करूँ..


चलती जो ये सांस है तो वजह तेरी रहमत..

-