अन्य शायरी संग्रह | विविध कविताएं
25 विविध शायरी चित्र
अन्य विषयों और भावनाओं पर आधारित शायरी का संग्रह। हर शायरी में छुपा है एक अलग अनुभव।
सब के दिल से उतर गया हूँ मैं
कैसे अपनी हँसी को ज़ब्त करूँ
सुन रहा हूँ कि घिर गया हूँ मैं।
-
हारना तो मौत के सामने है फिलहाल जिंदगी से जीतना सीख लो।
-
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी।
-
ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे-दिली से हम।
-
वरना आंसुओं को तो तो आँखें भी जगह नहीं देती।
-
एक दिन ये गुज़र ही जायेगा
चाहे कितना भी समेट ले तू इस जहान को
मुट्ठी से तो एक दिन फिसल ही जायेगा।
-
पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है।
-
वक्त को दवा कहा और ख्वाहिशों का परहेज बताया।
-
वरना ज़िंदगी तो अक्सर यूँ ही बेमानी सी गुज़र जाती है।
-
दूरियां मज़बूरियां तन्हाईयाँ।
-
हो गया है ज़िन्दगी का तज़ुर्बा थोड़ा थोड़ा।
-
एक तरफ़ कहते हैं सब्र का फल मीठा है
और दूसरी तरफ़ कहते हैं वक्त किसी का इंतज़ार नहीं करता।
-
मंजिल तो वही है जहाँ ख्वाहिशें थम जायें।
-
मगर "जरिया" बनकर किसी को बचायें तो कोई बात बने।
-
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।
-
रोज़ नया कल देकर
उम्र छीनती रहती है।
-
बस एक तसल्ली सी हो जाती है कि इस भीड़ भरी दुनिया में कोई अपना भी है।
-
जिन्दगी के सफ़र में
मंजिल तो वहीं है जहाँ
ख्वाहिशें थम जाए!
-
ज़रूरी नहीं कि हर समय लबों
पर भगवान का नाम आये
वो लम्हा भी भक्ति से कम नहीं जब
इंसान इंसान के काम आये।
-
जब भी देखता हूँ ..
किसी गरीब को हँसते हुए ..
तो यकीन आ जाता है ..
की खुशियो का ताल्लुक दौलत से नहीं होता..
-
इस बनावटी दुनिया में कुछ सीधा सच्चा रहने दो
तन वयस्क हो जाए चाहे
दिल तो बच्चा रहने दो
नियम कायदो की भट्टी में पकी तो जल्दी चटकेगी
मन की मिट्टी को थोडा सा तो गीला
कच्चा रहने दो|
-
समझौतों की भीड़-भाड़ में सबसे रिश्ता टूट गया
इतने घुटने टेके हमने आख़िर घुटना टूट गया
ये मंज़र भी देखे हमने इस दुनिया के मेले में
टूटा-फूटा बचा रहा है
अच्छा ख़ासा टूट गया।
-
कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी
चंद सिक्कों के लिए तुने क्या नहीं खोया है
माना नहीं है मखमल का बिछोना मेरे पास
पर तु ये बता
कितनी राते चैन से सोया है।
-
जिल्लत की जिंदगी से अच्छा है शान से मर जाना.
मौत से बदतर है मौत के खौफ से डर जाना
जिन्दादिली है जिंदगी को मुस्कुरा के जीना
बुजदिली है दौरे गम में टूटकर बिखर जाना…
!!
-
किस्मत पर नाज़ है तो वजह तेरी रहमत..
खुशियां जो पास है तो वजह तेरी रहमत..
मेरे अपने मेरे साथ है तो वजह तेरी रहमत..
मैं तुझसे मोहब्बत की तलब कैसे न करूँ..
चलती जो ये सांस है तो वजह तेरी रहमत..
-