दर्द भरी शायरी | उदास दिल की आवाज़
14 भावपूर्ण दुःख भरी शायरियां
दिल की उदासी को बयां करती शायरियों का संग्रह। हर शायरी में छिपी है गहरी पीड़ा और दर्द की दास्तान।
यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है
मगर झूठी हँसी हँसने का हुनर तो मोहब्बत ही सिखाती है।
मगर झूठी हँसी हँसने का हुनर तो मोहब्बत ही सिखाती है।
-
पतझड़ भी हिस्सा है जिंदगी के मौसम का
फर्क सिर्फ इतना है कुदरत में पत्ते सूखते हैं और हकीकत में रिश्ते।
फर्क सिर्फ इतना है कुदरत में पत्ते सूखते हैं और हकीकत में रिश्ते।
-
मैं इस काबिल तो नही कि कोई अपना समझे
पर इतना यकीन है
कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद।
पर इतना यकीन है
कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद।
-
आये हो आँखों में तो कुछ देर तो ठहर जाओ
एक उम्र लग जाती है एक ख्वाब सजाने में!
एक उम्र लग जाती है एक ख्वाब सजाने में!
-
नज़र अंदाज़ करने की वज़ह क्या है बता भी दो
मैं वही हूँ
जिसे तुम दुनिया से बेहतर बताती थी।
मैं वही हूँ
जिसे तुम दुनिया से बेहतर बताती थी।
-
मोहब्बत का ख़ुमार उतरा तो
ये एहसास हुआ
जिसे मन्ज़िल समझते थे
वो तो बेमक़सद रास्ता निकला!
ये एहसास हुआ
जिसे मन्ज़िल समझते थे
वो तो बेमक़सद रास्ता निकला!
-
बड़ा फर्क है
तेरी और मेरी मोहब्बत में
आप परखते रहे
और हमने ज़िंदगी यकीन में गुजार दी!
तेरी और मेरी मोहब्बत में
आप परखते रहे
और हमने ज़िंदगी यकीन में गुजार दी!
-
उनकी अपनी मरजी हो
तो वो हमसे बात करते है
और हमारा पागलपन देखो क़ि सारा दिन उनकी मरजी का इंतजार करते है!
तो वो हमसे बात करते है
और हमारा पागलपन देखो क़ि सारा दिन उनकी मरजी का इंतजार करते है!
-
अगर हमारी उल्फतों से तंग आ जाओ तो बता देना
हमें नफरत तो गवारा है मगर दिखावे की मोहब्बत नहीं!
हमें नफरत तो गवारा है मगर दिखावे की मोहब्बत नहीं!
-
कुछ गैर ऐसे मिले
जो मुझे अपना बना गए
कुछ अपने ऐसे निकले
जो गैर का मतलब बता गए!
जो मुझे अपना बना गए
कुछ अपने ऐसे निकले
जो गैर का मतलब बता गए!
-
गिला शिकवा तो बस साँसें चलने तक होता है
बाद में तो आँख में आँसू और दिल में पछतावा रह जाता है!
बाद में तो आँख में आँसू और दिल में पछतावा रह जाता है!
-
मेरा झुकना
और तेरा खुदा हो जाना
यार
अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना!
और तेरा खुदा हो जाना
यार
अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना!
-
मोहब्बत थी
तो चाँद अच्छा था
उतर गई
तो दाग भी दिखने लगे!
तो चाँद अच्छा था
उतर गई
तो दाग भी दिखने लगे!
-
मत लगाओ बोली अपने अल्फ़ाज़ों की
हमने लिखना शुरू किया तो तुम नीलाम हो जाओगे!
हमने लिखना शुरू किया तो तुम नीलाम हो जाओगे!
-