जिंदगी शायरी संग्रह | जीवन की कहानियां

20 जीवन की सच्चाइयों की शायरियां

जीवन के विभिन्न रंगों और अनुभवों को बयां करती शायरियों का संग्रह। हर शायरी में छिपी है जिंदगी की एक कहानी।

ज़िंदगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब है
ज़िंदगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब है

फर्क है तो बस इतना कि कोई हर पन्ने को दिल से पढ़ रहा है



और
कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा है।

-


ज़िन्दगी पल-पल ढलती है
ज़िन्दगी पल-पल ढलती है

जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है



शिकवे कितने भी हो हर पल
फिर भी हँसते रहना...
क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है



बस एक ही बार मिलती है।

-


फूल बनके खुशबु फैलना ही है ज़िंदगी
फूल बनके खुशबु फैलना ही है ज़िंदगी

हर दर्द को हँसी में छुपा लेना ही है ज़िन्दगी



ज़िंदगी में जीत मिली तो क्या हुआ

हार कर भी ख़ुशी जताना ही है ज़िंदगी।

-


ज़िंदगी में कभी उदास मत होना
ज़िंदगी में कभी उदास मत होना

कभी किसी बात पर निराश मत होना



ज़िंदगी संघर्ष है
चलती ही रहेगी

कभी अपने जीने का अंदाज़ मत बदलना।

-


मौत मिलती है न ज़िंदगी मिलती है
मौत मिलती है न ज़िंदगी मिलती है

ज़िंदगी की राहों में बेबसी मिलती है



रुला देते हैं क्यों मेरे अपने

जब भी मुझे कोई ख़ुशी मिलती है।

-


ज़िंदगी पल-पल ढलती है
ज़िंदगी पल-पल ढलती है

जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है



शिकवे कितने भी हों पर हर पल हँसते रहना

क्योंकि ये ज़िंदगी जैसी भी एक है बस एक ही बार मिलती है।

-


हँस कर जीना यही दस्तूर है ज़िंदगी का
हँस कर जीना यही दस्तूर है ज़िंदगी का

एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का



बीते हुए पल कभी लौटकर नहीं आते

बस यही एक कसूर है ज़िंदगी का।

-


बहुत कुछ सिखा जाती है ये ज़िंदगी
बहुत कुछ सिखा जाती है ये ज़िंदगी

हँसा के भी रुला जाती है ये ज़िंदगी



जी सको जितना उतना जी लो दोस्तो

क्योंकि बहुत कुछ बाकी रह जाता है और ख़त्म हो जाती है ज़िंदगी।

-


वो यारों की महफ़िल वो मुस्कुराते पल
वो यारों की महफ़िल वो मुस्कुराते पल

दिल से जुदा है अपना बीता हुआ कल



कभी गुज़रती थी ज़िंदगी वक़्त बिताने में

अब वक़्त गुज़रता है चाँद कागज़ के नोट कमाने में।

-


ज़िंदगी जब भी आपको रुलाने लगे
ज़िंदगी जब भी आपको रुलाने लगे

आप इतना मुस्कुराओ कि दर्द भी शर्माने लगे



निकले ना आँसू आँखों से आप के कभी

किस्मत भी मज़बूर होकर आपको हँसाने लगे।

-


हँसकर जीना दस्तूर है ज़िंदगी का
हँसकर जीना दस्तूर है ज़िंदगी का

एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का



बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते

यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का।

-


ज़िंदगी ज़ख्मों से भरी है
ज़िंदगी ज़ख्मों से भरी है

वक़्त को मरहम बनाना सीख लो



हारना तो है मौत के सामने एक दिन

फ़िलहाल ज़िंदगी से जीतना सीख लो।

-


ज़िंदगी पल-पल ढलती है
ज़िंदगी पल-पल ढलती है

जैसे रेत बंद मुट्ठी से फिसलती है



शिकवे कितने भी हो हर पल

फिर भी हँसते रहना



क्योंकि ये ज़न्दगी जैसी भी है

बस एक बार ही मिलती है।

-


ज़िंदगी में कभी उदास मत होना
ज़िंदगी में कभी उदास मत होना

कभी किसी बात पर निराश ना होना



ज़िंदगी है संघर्ष चलती ही रहेगी

कभी हार कर अपने जीने का अंदाज़ मत खोना।

-


फूल बनकर मुस्कुराना है ज़िंदगी
फूल बनकर मुस्कुराना है ज़िंदगी

मुस्कुराते हुए सब ग़म भुलाना है ज़िंदगी



जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है

हार कर खुशियां मनाना भी है ज़िंदगी।

-


ज़िंदगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब है
ज़िंदगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब है

फर्क बस इतना है कि कोई हर पन्ने को दिल से पढ़ रहा है



और कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा है।

-


देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी
देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी

पढ़ो तो किताब है ज़िन्दगी



सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी

पर हमें लगता है कि हँसते रहो तो आसान है ज़िन्दगी।

-


चेहरे की हँसी से ग़म को भुला दो
चेहरे की हँसी से ग़म को भुला दो

कम बोलो पर सब कुछ बता दो



खुद ना रूठो पर सब को हँसा दो

यही राज़ है ज़िन्दगी का जियो और जीना सीखा दो।

-


यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है
यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है

जिसमें न तो आज और न ही कल है



जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह

जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।

-


जिंदगी जीना आसान नहीं होता
जिंदगी जीना आसान नहीं होता

बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता



जब तक न पड़े हथोड़े की चोट

पत्थर भी भगवान नहीं होता।

-