चिरागों को आंखों में महफूज रखना
By January 1, 2017
चिरागों को आंखों में महफूज रखना
बड़ी दूर तक रात ही रात होगी
मुसाफिर हो तुम भी
मुसाफिर हैं हम भी
किसी मोड़ पर
फिर मुलाकात होगी।
बड़ी दूर तक रात ही रात होगी
मुसाफिर हो तुम भी
मुसाफिर हैं हम भी
किसी मोड़ पर
फिर मुलाकात होगी।
2973 viewsLove • Hindi