भरे हैं काँटों से रास्ते सारे

By January 1, 2017
भरे हैं काँटों से रास्ते सारे
भरे हैं काँटों से रास्ते सारे
मगर फिर भी हम चले जा रहे हैं

भूल गया है कोई अपना हमें


मगर हम उन्हें याद किये जा रहे हैं

आयेंगे एक बार वो फिर ये उम्मीद है



इसी उम्मीद के सहारे हम बस जिए जा रहे हैं।
5324 viewsLoveHindi