दुख देकर सवाल करते हो
By January 1, 2017
दुख देकर सवाल करते हो
तुम भी गालिब
कमाल करते हो
देख कर पुछ लिया हाल मेरा
चलो इतना तो ख्याल करते हो
शहर-ए-दिल मेँ उदासियाँ कैसी
ये भी मुझसे सवाल करते हो
मरना चाहे तो मर नही सकते
तुम भी जीना मुहाल करते हो
अब किस-किस की मिसाल दूँ तुमको
तुम हर सितम बेमिसाल करते हो।
तुम भी गालिब
कमाल करते हो
देख कर पुछ लिया हाल मेरा
चलो इतना तो ख्याल करते हो
शहर-ए-दिल मेँ उदासियाँ कैसी
ये भी मुझसे सवाल करते हो
मरना चाहे तो मर नही सकते
तुम भी जीना मुहाल करते हो
अब किस-किस की मिसाल दूँ तुमको
तुम हर सितम बेमिसाल करते हो।
4672 viewsghazal • Hindi