क्या तेरा क्या मेरा है
By November 18, 2023
क्या तेरा क्या मेरा है
दुनिया रैन बसेरा है
ग़ैरों का कुछ दोष नहीं
अब तो दोस्त लुटेरा है
शुक्र तिरे लब पर तौबा
जब जागो तो सवेरा है
दुनिया की जगमग वालों
क़ब्र में घोर अंधेरा है
तुम होते हो साथ मिरे
दिन क्या रात सवेरा है
रंग बिरंगी ये दुनिया
कुछ लम्हों का डेरा है
®अरशद रसूल बदायूंनी
0 viewshindi-ghazals • English