एटीट्यूड शायरी
एटीट्यूड पर शायरी
विभिन्न एटीट्यूड को प्रकट करने वाले शायरियों का विविध संग्रह खोजें। इन छंदों से अपने व्यक्तित्व को और एटीट्यूड को एक सृजनात्मक और कवितात्मक तरीके से व्यक्त करें।
वो कोई और चिराग होते हैं जो हवाओं से बुझ जाते हैं...
हमने तो जलने का हुनर भी तूफ़ानों से सीखा है..!!
-
बस यही सोच कर हर मुश्किलों से लड़ती आयी हूँ...
धूप कितनी भी तेज़ हो समन्दर नहीं सूखा करते...!!!
-
जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी करली साहेब
उस दिन से बड़े बड़े लोग आपके बारे सोचना शुरु कर देंगे...!!
उस दिन से बड़े बड़े लोग आपके बारे सोचना शुरु कर देंगे...!!
-
जींदगी जीता हु खुली किताब की तराह...
ना कोई फरेब ना कोई लालच...
मगर मे हर "बाजी"खेलता हूं "बीना देखे"...
कयुकी...
ना मुजे हारने का गम... ना जीत ने का जशन..
-
जिन्दगी जखमो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो
हारना तो मौत के सामने है फिलहाल जिन्दगी से जितना सीख लो.........
हारना तो मौत के सामने है फिलहाल जिन्दगी से जितना सीख लो.........
-
लोग केहेते है कि तू attitude बडा दिखाता है
अब देख भाई भगवान की देन है
छुपाऊँगा थोडी...
अब देख भाई भगवान की देन है
छुपाऊँगा थोडी...
-
मिल सके आसानी से
उसकी ख्वाहिश किसे है? ज़िद तो उसकी है ... जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं!!!!!
उसकी ख्वाहिश किसे है? ज़िद तो उसकी है ... जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं!!!!!
-
खून अभी वो ही है
ना ही शोक बदले ना ही जूनून
सून लो फिर से
रियासते गयी है रूतबा नही
रौब ओर खोफ आज भी वही हें।
ना ही शोक बदले ना ही जूनून
सून लो फिर से
रियासते गयी है रूतबा नही
रौब ओर खोफ आज भी वही हें।
-
गुमान न कर अपने दिमाग पे मेरे दोस्त
जितना तेरा दिमाग हे उतना तो मेरा दिमाग खराब रेहता हे !!
जितना तेरा दिमाग हे उतना तो मेरा दिमाग खराब रेहता हे !!
-
वो और मैं दोनों एक दूसरे से कम नही हैं..
:
:
:
उसके pyar का जहर और हमारी style का कहर दोनों ही जानलेवा है
-
मरने का मज़ा तो तब है
जब कातिल भी जनाजे पे आकर रोये.
जब कातिल भी जनाजे पे आकर रोये.
-
तेरी मोहब्बत मैं
और मेरी फितरत मैं
फर्क इतना है की….
तेरा attitude नही जाता
और मुझे झुकना नहीं आता…
-
"एक कागज का टुकड़ा गवर्नर के हस्ताक्षर से नोट बन जाता है
जिसे तोड़ने
मरोडने
गंदा होने एवँ जज॔र होने से भी उसकी कीमत कम नहीं होती... ठीक ऊसी तरह आप भी ईश्वर के हस्ताक्षर है
जब तक आप ना चाहे आपकी कीमत कम नहीं हो सकती
आप अनमोल है
अपनी कीमत पहचानिये...!!!"
जिसे तोड़ने
मरोडने
गंदा होने एवँ जज॔र होने से भी उसकी कीमत कम नहीं होती... ठीक ऊसी तरह आप भी ईश्वर के हस्ताक्षर है
जब तक आप ना चाहे आपकी कीमत कम नहीं हो सकती
आप अनमोल है
अपनी कीमत पहचानिये...!!!"
-
मुश्किल वक़्त का सबसे
बड़ा सहारा है उम्मीद
जो एक प्यारी सी
मुस्कान देकर कानों में
धीरे से कहती है
सब अच्छा होगा... जय श्री कृष्णा...
सब अच्छा होगा... जय श्री कृष्णा...
-
अपना ज़मीर ज़िंदा रख
साहस की शमशीर ज़िंदा रख
सुल्तान भी बन जाए तो
दिल में फ़क़ीर ज़िंदा रख
लालच डिगा न पाए तुझे
आँखों का नीर ज़िंदा रख
इन्सानियत सिखाती जो
मन में वो पीर ज़िंदा रख
हौसले के तरकश में
कोशिश का हर तीर ज़िंदा रख ।।
साहस की शमशीर ज़िंदा रख
सुल्तान भी बन जाए तो
दिल में फ़क़ीर ज़िंदा रख
लालच डिगा न पाए तुझे
आँखों का नीर ज़िंदा रख
इन्सानियत सिखाती जो
मन में वो पीर ज़िंदा रख
हौसले के तरकश में
कोशिश का हर तीर ज़िंदा रख ।।
-
में जानता हु की बादशाह बनने जेसी मुजमे कोई बात नहीं
मगर ये बात भी सुन लो दोस्तों की मेरे जेसा बनने की बादशाह की भी औकात नहीं!!!
मगर ये बात भी सुन लो दोस्तों की मेरे जेसा बनने की बादशाह की भी औकात नहीं!!!
-
"अगर आप को कुछ लोग पसन्द नहीं करते तो चिन्ता की कोई आवश्यकता नहीं है....
अब हर एक की पसन्द बढ़िया तो नहीं हो सकती है ना !!!"
-
तू किया सोचती है मर जायेगे हम तेरी याद मै...
अरे पगली इतने तूने लड़के नही देखे होंगे...
जितनी मैने लड़किया पटा कर छोड़ दी है!!!
-
इतने अमीर तो नहीं की सब कुछ खरीद ले
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ…
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ…
-
हमे हराने का शोख नहीँ
बस हम खेलते हे उस अंदाज से की लोग मैदान छोड देते हैं नशा राजपुताना का.
बस हम खेलते हे उस अंदाज से की लोग मैदान छोड देते हैं नशा राजपुताना का.
-
किसी को पसंद आउ चाहे ना आउ...
लेकिन अपनी खुद की #photo देख के आपुन को
#full_hero वाली #feeling आती है
-
औकात कि बात क्या करती है तू pagli
हम वो है जिसके साथ एक बार भी लड़कियां #selfie निकाल ले
तो उनकी भी #demand बढ़ जाती है....
-
मेरी ख़ामोशी से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता…..
और शिकायत में दो लफ्ज़ कह दूँ तो वो चुभ जातें हैं।
-
अगर आपकी वजह से किसी की ज़िन्दगी में कोई तकलीफ़ आए तो उसकी ज़िन्दगी से ऐसे निकल जाना चाहिए जैसे कभी उसकी ज़िन्दगी में आए ही नहीं।
-
शान से जीने का शौख है
वो तो हम जिएंगे बस तु अपने आप को संभाल हम तो युही चमकते रहेंगे।
वो तो हम जिएंगे बस तु अपने आप को संभाल हम तो युही चमकते रहेंगे।
-