दोस्ती शायरी

दोस्ती पर भावुक शायरी

दोस्ती के रिश्ते को समर्पित एक प्यारी शायरी संग्रह का आनंद लें। इन बंदों से सच्ची साझेदारी की गहराई और विचार को व्यक्त करें, कवितात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से।

एक दिन प्यार और दोस्ती मिले!
प्यार ने पूछा मेरे होते हुए तुम्हारा यहाँ क्या काम?
दोस्ती बोली मैं उन होंटों पे मुस्कान लाती हूँ जिन आँखों में तुम आंसू छोड़ देती हो!

-


गजब की पंक्तियाँ:
जो दोस्त कमीने नहीं होते

वो कमीने


दोस्त ही नहीं होते!

-


ज़िन्दगी में हमेशा नए दोस्त मिलेंगे

कही ज्यादा तो कही कम मिलेंगे



एतबार जरा सोचकर करना

मुमकिन नही तुम्हें हर जगह हम मिलेंगे!

-


अगर तुम परीक्षा में पास हो जाते हो तो...
माँ: कितनी ख़ुशी की बात है!
बाप: मेरा बेटा शेर है!
लवर: सो स्वीट!


और...
दोस्त: कुत्ते! कमीने! ज़लील! तू इतना कब पढ़ा?

-


दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ ग़ालिब
थे तो कमीने लेकिन रौनक भी उन्ही से थी!

-


उसकी दोस्ती का सिला हर हॉल में देंगे

खुदा ने कुछ कहा तो उसे भी हम टाल देगे



दिल ने अगर कहा वो सच्चा दोस्त है

तो उसकी दोस्ती की कसम
दिल को सीने से निकाल देंगें!

-


दोस्ती होती नहीं
भूल जाने के लिए

दोस्त मिलते नहीं


बिखर जाने के लिए

दोस्ती करके खुश रहोगे इतना



की वक़्त ही नहीं मिलेगा
आंसू बहाने के लिए!

-


मेरी दोस्ती का अंदाज़ा न लगा पाओगे

खुद को भूल जाओगे
मगर हमको न भूल पाओगे!


एक बार हमसे जुदा होकर तो देखो

क़सम तुम्हें हमारी दोस्ती की
हमारे बगैर जीना भूल जाओगे!

-


दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ
ग़ालिब

थे तो कमीने लेकिन रौनक भी उन्ही से थी!

-


एक दिन प्यार और दोस्ती मिले!
प्यार ने पूछा मेरे होते हुए तुम्हारा यहाँ क्या काम?
दोस्ती बोली मैं उन होंटों पर मुस्कान लाती हूँ जिन आँखों में तुम आंसू छोड़ देती हो!

-


फ्रेंडस ढाबा:
मेनू:
सादगी की रोटी
भरोसे कि सब्जी


प्रेम की दाल
प्रेरणा का अचार
विश्वास का रायता
सम्मान का सलाद


प्यार का पुलाव
दोस्ती का मीठा
आपका बिल? सिर्फ एक "एस एम् एस"!
मेरी टिप: सिर्फ आपकी मुस्कान!

-


एक दिन मुस्कुराहट ने हमसे पूछा

हर पल हमें क्यों भूल जाते हो!
याद तो हम अपने दोस्तों को करते हैं



तुम क्यों चले आते हो!

-


बहुत खूबसुरत है
यह साथ तुम्हारा

बना दीजिये इससे किस्मत हमारी



उसे और क्या चाहिए दुनिया में

जिसे मिल गयी हो


दोस्ती तुम्हारी!

-


मत ढूढ़ ऍय दोस्त
कमजोरियां मुझमें

तु भी तो शामिल है


मेरी कमजोरियों में!

-


लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो की दोस्ती दिल पर सवार हो जाए!
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो की दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए!

-


कौन कहता है दोस्त
तुमसे हमारी जुदाई होगी

ये खबर किसी और ने उड़ाई होगी



शान से रहेंगे हम आपके दिल में

दोस्ती के इस खेल में हमने



कुछ तो जगह बनाई होगी!

-


जिंदगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी!
दोस्तों पर हाजिर है
जान हमारी!
आँखों में हमारी आंसू हैं तो क्या



जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी!

-


दोस्तों के लिए समर्पित:
होगे तुम किसी के जानु
बेबी
स्वीटहार्ट


शोना
पोचु और सबकुछ

.


..
...
हमारे लिए तो तुम कुत्ते थे
कमीने हो और हराम खोर रहोगे!

-


दोस्त प्यार से भी बड़ा होता है

हर सुख और दुःख में साथ होता है



तभी तो कृष्ण राधा के लिए नहीं
सुदामा के लिए रोता है

क्योंकि हर एक फ्रेंड को एक फ्रेंड का साथ ज़रूरी होता है!

-


खुदा ने कहा दोस्ती न कर
दोस्ती में तु खो जायेगा

मैंने कहा


"ए खुदा जमीन पर आकर मेरे दोस्त से तो मिल
तु भी उस पर फ़ना हो जाएगा"!

-


जिसका वजूद नहीं
वह हस्ती किस काम की

जो मजा न दे


वह मस्ती किस काम की

जहा दिल न लगे
वो बस्ती किस काम की



हम आपको याद न करें
तो फिर हमारी दोस्ती किस काम की!

-


दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास मांगती है

नज़र और कुछ नहीं
दोस्त का दीदार मांगती है



जिन्दगी अपने लिए कुछ भी नहीं

पर आपके लिए दुआएं हज़ार मांगती है!

-


दोस्ती का रिश्ता तो अंजानो को भी जोड़ देता है

हर कदम पर जिंदगी को नया मोड़ देता है



वो साथ देते हैं तब

जब साया भी साथ छोड़ देता है!

-


दोस्ती के मायने हमसे क्या पूछते हो

हम तो अभी इन बातों से अनजान हैं!
सिर्फ एक गुजारिश है कि भूल ना जाना हमें



क्योंकि आपकी दोस्ती ही हमारी जान है!

-


अच्छे दोस्त कितनी बार भी बार रूठ जायें
उन्हें मना लेना चाहिए!
क्योंकि वह कमीने आपके सारे राज जानते हैं!

-