GOOD-NIGHT शायरी: अपने दिन को एक कवितात्मक नोट पर समाप्त करें

GOOD-NIGHT शायरी की शांति का अनुभव करें

Good-night शायरी की सुंदर गले की पूर्णता का आनंद लें जैसे ही आप दिन को विदा करते हैं। ये कवितात्मक छंदें उतने ही लोरों की षी प्रकार से मीठे सपने और आरामदायक नींद की शुभकामनाएं बुलंद करती हैं। कविता की जादू आपको शांति और आभार की भावना में लपेट लेती है जब तक आप सपनों के दुनियान खो जाते हैं। उपनिवन्दन तक good-night शायरी की संवेदनाओं की साथ जान बूझकर लेकर आपके पास विकसार और भ्रमण हो।

चाँद के पलंग पर
तारों की रजाई होगी
अब सो जा मेरे दोस्त
वर्ना मम्मी से पिटाई होगी। दुआ है कि सुबह की अंगड़ाई में ख़ुशी समाई होगी


और जिंदगी की खुशियों ने बाहें फैलाई होगी। शुभ रात्रि।

-


चाँद तारों से रात जगमगाने लगी
फूलों की खुश्बू दुनिया को महकाने लगी
सो जाओ रात हो गयी काफ़ी
निंदिया रानी भी आपको देखने आने लगी। गुड नाईट!

-


रात का चाँद आपको सलाम करे
परियों की आवाज़ आपको आदाब करे
सारी दुनिया को ख़ुश रखने वाला वो रब
हर पल आपकी खुशियों का ख्याल करे। गुड नाईट!

-


वो सो जाता है अक्सर हमें याद किये बगैर
हमें नींद नहीं आती उनसे बात किये बगैर
कसूर उनका नहीं कसूर तो हमारा है
उन्हें चाहा भी तो उनकी इज़ाज़त लिए बगैर। गुड नाईट!

-


गीत की ज़रूरत महफ़िल में होती है
प्यार की ज़रूरत दिल में होती है
बिन दोस्ती के अधूरी है ये ज़िन्दगी
क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर पल महसूस होती है। गुड नाईट!

-


तनहा जब दिल होगा
आपको आवाज़ दिया करेंगे
रात में सितारों से आपका जिक्र किया करेंगे
आप आयें या न आयें हमारे ख्वाबों में


हम बस आपका इंतज़ार किया करेंगे। गुड नाईट!

-


क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए
क्यों किसी की यादों में रोया जाए
इस दुनिया के झमेले में पड़ना है बेकार यारों
चलो जी भर के सोया जाए। गुड नाईट!

-


चुपके से सुनो
धीरे से गिनो
एक छोटी सी बात
हो गई है रात


सो जाओ प्यार से
सपनो के साथ
बंद करो लाइट
मुझे आपसे कहना है "गुड नाईट।" गुड नाईट!

-


सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए
चाँद आया है लोरी गाने के लिए
सो जाएं मीठे ख़्वाबों में आप
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए। गुड नाईट!

-


रात है काफी ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ। गुड नाईट!

-


आपसे दूर रहकर भी आपको याद किया हमने
रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने
मत सोचना की आपको भुला दिया हमने
आज फिर सोने से पहले याद किया हमने। शुभ रात्रि!

-


होंठो पे कभी न कोई सवाल रखियेगा
जिंदगी को हर पल खुशहाल रखियेगा
जिंदगी का तो नाम ही है परेशानियां
इन्हें भुलाकर बस अपना ख्याल रखियेगा। गुड नाईट!

-


ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है
धीमीं कर दो अपनी रोशनी ए चाँद
मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है। गुड नाईट!

-


चाँद की चांदनी ने एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है
दुआ है ये हवा तुझसे जरा धीरे चलना
मेरी यार को बड़ी ही प्यारी नींद आई है। गुड नाईट!

-


प्यार करने वालों को सलाम हमारा
आप कैसे हो सवाल हमारा
याद करते रहेंगे वादा है हमारा
फिलहाल कबूल कीजिये "गुड नाईट" का तोहफ़ा हमारा। गुड नाईट!

-


चाँद को भेजा है बनाकर पहरेदार
तारों को सौंपा है निगरानी का काम
रात ने जारी किया है फरमान
सारे स्वीट ड्रीम सिर्फ आपके नाम। गुड नाईट!

-


तुमसे दूर जाने का इरादा न था
साथ रहने का वादा न था
तुम याद न करोगे ये जानते थे हम
पर इतनी जल्दी भूल जाओगे


अंदाजा न था। गुड नाईट!

-


आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो
प्यार भरे सपनों की बरसात हो
जिनको दिन भर ढूंढती हैं आपकी पलकें
रब करे सपनो में उनसे मुलाकात हो। शुभ रात्रि!

-


हम तुम्हें पाकर खोना नहीं चाहते
जुदाई में आपकी रोना नहीं चाहते
तुम हमारे ही रहना हमेशा
हम भी किसी और के होना नहीं चाहते। शुभ रात्रि!

-


हर सपना ख़ुशी पाने से पूरा नहीं होता
कोई किसी के बिना अधूरा नहीं होता
जो चाँद रोशन करता है रात भर सबको
हर रात वो भी पूरा नहीं होता। शुभ रात्रि!

-


दीपक अगर नूर ना होता
तन्हा दिल मजबूर ना होता
हम आपको "गुड नाईट" कहने आते
अगर आपका 'आशियाना' इतना दूर ना होता। शुभ रात्रि!

-


दिन भर की थकान अब मिटा लीजिये
हो चुकी है रात रोशनी बुझा लीजिये
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है आपकी
बस पलकों का पर्दा गिरा लीजिये। शुभ रात्रि!

-


रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है कि सपनों की आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ। शुभ रात्रि!

-


चारो तरफ है फैली मून-लाइट
मच्छर भी देने को बेताब हैं तुम्हें लव बाईट
तकिया गले लगा के सोने का टाईट
अरे यार बोले तो स्वीट-ड्रीम वाली गुड नाईट। शुभ रात्रि!

-


मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है
हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है
पूछने पे दिल से ये आवाज आती है
आज दोस्त को याद कर ले


रात तो रोज आती है! शुभ रात्रि!

-