लव शायरी
प्यार के हृदयस्पर्शी अभिव्यक्ति
हमारे चयनित लव शायरी संग्रह के साथ शब्दों की सुंदरता और शक्ति का अन्वेषण करें। प्रत्येक पंक्ति को प्यार की गहरी भावनाओं को संवाहित करने के लिए निर्मित किया गया है, जिससे आप अपने प्रियजनों के प्रति अपनी प्यार की भावनाओं को व्यक्त करना आसान हो। चाहे आप अपने साथी को मोहित करने के लिए रोमांटिक शायरी ढूंढ रहे हों या उनके दिल को छूने के लिए भावनात्मक शायरी ढूंढ रहे हों, आपको यहां सबकुछ मिलेगा। हमारे चयनित प्यार शायरी संग्रह के साथ अपनी भावनाओं को स्वतंत्रता से बहने दें।
आँखों में बसी है प्यारी सूरत तेरी
और दिल में बसा है तेरा प्यार
चाहे तू कबूल करे या ना करे
हमें रहेगा तेरा इंतज़ार!
और दिल में बसा है तेरा प्यार
चाहे तू कबूल करे या ना करे
हमें रहेगा तेरा इंतज़ार!
-
मेरी यह ज़िन्दगी है कि मरना पड़ा मुझे
इक और ज़िन्दगी की तम्मना लिए हुए।
इक और ज़िन्दगी की तम्मना लिए हुए।
-
जब भी खुदा को याद किया नज़र तु ही आया
ये मेरे दीवाने पन के लिए तेरे दीदार की हद थी
हम तो मर गये मगर खुली रही आँखे हमारी
बेवफा तु नहीं आया ये तेरे इंतज़ार की हद थी।
ये मेरे दीवाने पन के लिए तेरे दीदार की हद थी
हम तो मर गये मगर खुली रही आँखे हमारी
बेवफा तु नहीं आया ये तेरे इंतज़ार की हद थी।
-
आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती है
आपकी याद बहुत बेक़रार कराती है
जाते-जाते कहीं भी मुलाकात हो जाए आपसे
तलाश आपको ये नज़र बार-बार करती है।
आपकी याद बहुत बेक़रार कराती है
जाते-जाते कहीं भी मुलाकात हो जाए आपसे
तलाश आपको ये नज़र बार-बार करती है।
-
तुम मिलो ना मिलो मिलने का गम नहीं
तुम पास से निकल जाओ तो मिलने से कम नहीं
माना कि तुम्हे कद्र नहीं हमारी
पर उनसे पूछों जिन्हें हम हांसिल नहीं।
तुम पास से निकल जाओ तो मिलने से कम नहीं
माना कि तुम्हे कद्र नहीं हमारी
पर उनसे पूछों जिन्हें हम हांसिल नहीं।
-
अजीब सी कशिश हैं तुम में
कि हम तुम्हारे ख्यालों में खोये रहते है
ये सोचकर कि तुम ख्यालों में आओगे
हम दिन रात बस सोए रहते है।
कि हम तुम्हारे ख्यालों में खोये रहते है
ये सोचकर कि तुम ख्यालों में आओगे
हम दिन रात बस सोए रहते है।
-
जो हो सके तो चले आओ आज मेरी तरफ़
मिले भी देर हो गई और जी भी उदास है।
मिले भी देर हो गई और जी भी उदास है।
-
कुछ रोज़ यह भी रंग रहा तेरे इंतज़ार का
आँख उठ गई जिधर बस उधर देखते रहे।
आँख उठ गई जिधर बस उधर देखते रहे।
-
तुम को फुर्सत जो कभी मिल जाए
तो खुद से मुझको निजात दे देना।
तो खुद से मुझको निजात दे देना।
-
जान से भी ज्यादा उन्हें प्यार किया करते थे
याद उन्हे दिन रात किया करते थे
अब उन राहों से गुजरा नही जाता
जहाँ बैठ कर उनका इंतज़ार किया करते थे।
याद उन्हे दिन रात किया करते थे
अब उन राहों से गुजरा नही जाता
जहाँ बैठ कर उनका इंतज़ार किया करते थे।
-
रात बड़ी मुश्किल से खुद को सुलाया है मैंने
अपनी आँखों को 'तेरे ख्वाब' का लालच देकर।
अपनी आँखों को 'तेरे ख्वाब' का लालच देकर।
-
वो कह कर गया था मैं लौटकर आउंगा
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता
वो झूठ भी बोल रहा था बड़े सलीके से
मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता।
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता
वो झूठ भी बोल रहा था बड़े सलीके से
मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता।
-
हमने ये शाम चराग़ों से सजा रक्खी है
आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं
हवा टकरा रही है शमा से बार-बार
और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रक्खी है।
आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं
हवा टकरा रही है शमा से बार-बार
और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रक्खी है।
-
एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है
जाने ज़ालिम ने किस बात का बुरा माना है
मैं जो जिंदगी हूँ तो वो भी हैं अना का कैदी
मेरे कहने पर कहाँ उसने चले आना है।
जाने ज़ालिम ने किस बात का बुरा माना है
मैं जो जिंदगी हूँ तो वो भी हैं अना का कैदी
मेरे कहने पर कहाँ उसने चले आना है।
-
जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।
-
वो रुख्सत हुई तो आँख मिलाकर नहीं गई
वो क्यों गई यह बताकर नहीं गई
लगता है वापिस अभी लौट आएगी
वो जाते हुए चिराग़ बुझाकर नहीं गई।
वो क्यों गई यह बताकर नहीं गई
लगता है वापिस अभी लौट आएगी
वो जाते हुए चिराग़ बुझाकर नहीं गई।
-
कौन आता है मगर आस लगाए रखना
उम्र भर दर्द की शमाओं को जलाए रखना।
उम्र भर दर्द की शमाओं को जलाए रखना।
-
उदास आँखों में करार देखा है
पहली बार उसे इतना खुश और बेक़रार देखा है
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने जाने की
उसकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है।
पहली बार उसे इतना खुश और बेक़रार देखा है
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने जाने की
उसकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है।
-
हम उनको मनाने जायेंगे
उनकी उम्मीद ग़ज़ब की है
वे खुद चलकर आयेंगे
हमारी भी जिद्द ग़ज़ब की है।
उनकी उम्मीद ग़ज़ब की है
वे खुद चलकर आयेंगे
हमारी भी जिद्द ग़ज़ब की है।
-
मिट जाएगी मख्लूक़ तो इंसाफ करोगे
मुनासिब हो अगर तो हशर उठा क्यों नहीं देते।
मुनासिब हो अगर तो हशर उठा क्यों नहीं देते।
-
ये ना थी हमारी किस्मत कि विशाल-ए-यार होता
अगर और जीते रहते
यही इंतज़ार होता।
अगर और जीते रहते
यही इंतज़ार होता।
-
दिल को किसी आहट की आस रहती है
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है
तेरे बिना ज़िंदगी में कोई कमी तो नहीं
लेकिन फिर भी तेरे बिना ज़िदगी उदास रहती है।
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है
तेरे बिना ज़िंदगी में कोई कमी तो नहीं
लेकिन फिर भी तेरे बिना ज़िदगी उदास रहती है।
-
उम्रे-दराज़ मांग कर लाये थे चार दिन
दो आरज़ू में कट गए दो इंतज़ार में।
दो आरज़ू में कट गए दो इंतज़ार में।
-
तड़पती है आज भी रूह आधी रात को
निकल पड़ते हैं आँख से आँसू आधी रात को
इंतज़ार में तेरे वर्षों बीत गए सनम मेरे
दिल को है आस आएगी तू आधी रात को।
निकल पड़ते हैं आँख से आँसू आधी रात को
इंतज़ार में तेरे वर्षों बीत गए सनम मेरे
दिल को है आस आएगी तू आधी रात को।
-
आप सागर को एक बार मिल जाईए
इसकी मौत के आने से पहले
यह भी एक बार देख ले ज़िंदगी अपनी
इस ज़िंदगी को गँवाने से पहले।
इसकी मौत के आने से पहले
यह भी एक बार देख ले ज़िंदगी अपनी
इस ज़िंदगी को गँवाने से पहले।
-