नए-साल शायरी

ताज़ा शुरुआतों का जश्न मनाते हुए

नए साल की पहली किरणों को उम्मीद और उत्साह के साथ आगे बढ़ाएं, होते हुए अभिवादन स्वरूप नए-साल शायरी में जो नए अवसर और संकल्पों की भावना को गहराई से निहारती है। एक ऐसे कवितात्मक पंक्ति संग्रह में खोज करें जो आने वाले वर्ष के लिए आशाएं, सपने और शुभकामनाएं व्यक्त करती हैं।

भगवान् करें यह साल आपको रास आ जाये

जिसे आप चाहते हो
वो आपके पास आ जाये



आप 2018 में कुंवारे न रहे

आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये!


नया साल आपको मुबारक हो!

-


नया साल आये बनके उजाले
खुल जाये आपकी किस्मत के ताले! हमेशा आप पर रहे मेहेरबान घरवाले
चाँद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले! नया साल मुबारक हो!

-


हलकी सर्दी का ज़माना है मौसम भी सुहाना है एक 2 प्यारे sms तो करदो क्या बैलेंस को अगले साल तक चलना है ?? हैप्पी न्यू ईयर

-


आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर*
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर* आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर… और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर!! हैप्पी न्यू इयर|

-


आ गले लग जा मेरे यार
दे दूं जादू की झप्पी दो
चार ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ विश


यू ए … वैरी हैप्पी न्यू इयर|

-


नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया


नए वर्ष हार्दिक बधाई|

-


खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाए
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये

आप सारा साल कंवारे न रहे.


आपका रिश्ता ले कर आपकी सांस आ जाए
2018 नए साल कि शुभकामनाये ।

-


सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी को याद करे.
किया जो फैसला नए साल कि शुभकामनाये देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे



2018 नए साल कि शुभकामनाये ।

-


न धुन मातमी हो न कोई ग़मी हो न मन में उदासी
न धन में कमी हो न इच्छा मरे जो कि मन में रमी हो साकार हों सब मधुर कल्पनाएं। नव वर्ष की शुभकामनाएं

-


बस आखिरी ही रात है दीवार पर इस कैलेंडर की उगते हुए सूर्य के साथ सुबह उगायेंगे हम उम्मीदों का नया साल नए वर्ष हार्दिक बधाई

-


नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया .. नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग …. नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया …. नए वर्ष हार्दिक बधाई

-


खुशी जो आज चेहरे पर खिली है
रहे सारे बरस ये जगमगाहट। चलो मागें दुआ सच्चे हर्दय से
सभी को हो मयस्सर मुस्कराहट।। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।

-


जाने-अनजाने में अगर 2017 में

मुझ से आप का दिल दुखा हो



या आप हर्ट हुए हों तो उसके लिए

2018 में भी आप तैयार रहना क्यूंकि



कैलेंडर बदलेगा हम नहीं।

-


फुल खींलगे गुलशान मे खुशबसुरती नज़र आयेगी

बीते साल की खाठी मीठी यादे सुनी रहे जायेगी



आऔ मिलकर जशन मनायें नये साल का हंसी खुशी से

नये साल की पहली सुबह खुशियां आंगिनेट लायेगी.
Happy new year 2018

-


दिन गुजर गया है इंतजार में
रात गुजर गयी इंतजार में
नया साल मुबारक हो आपको
पुराना साल बीत गया आपके sms के इन्तेजार में . हैप्पी वाला नया साल

-


आंखो में नो tear….. दिल में नो fear….. फॉरगेट एवरीथिंग एंड एन्जॉय डिअर मेरे दोस्त … विशिंग यू दिल से हैप्पी न्यू ईयर

-


खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाए
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये
आप सारा साल कंवारे न रहे . आपका रिश्ता ले कर आपकी सांस आ जाए

-


पूरे हो आपके सरे ऐम
सदा बढ़ती रहे आप की फेम
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती
और मिले ए लॉट ऑफ़ फन और मस्ती. “… विश यू ए..हैप्पी न्यू इयर..

-


सोचा ना था कभी ऐसी दोस्ती होगी

साथ मेरे आप लोगों जैसी हस्ती होगी



जन्नत की गलियों के ख्वाब क्यूँ देखूं

अगर हम सारे दोस्त साथ होंगे तो 2018 में भी मस्ती होगी..
Welcome new year 2018.

-


जिन सपनों ने 2017 में आप को सोने नही दिया

उन सपनों को 2018 में पूरा करने की ठान लें



और पूरे आत्मविश्वास और लगन से मेहनत करें

ताकि सफलता आपके कदम चूमे।
आपका नया साल मंगलमय हो

-


हम साल के अंतिम महीने में हैं

मैंने महसूस किया की मुझे उन सभी लोगो का



शुक्रिया करना है जिन्होंने इस साल मुझे मुस्कुराने की वजह दी है।
आप उन्ही में से एक हैं।।
धन्यवाद आपका।।

-


सबके दिलो में हो सबके लिये प्यार

आने वाला हर दिन लाये खुशियों का
त्यौहार



इस उमीद के साथ आओ भूल के सारे गुम

न्यू इयर 2018 को हम सब कारे वैलकम!

-


साल ज़रूर बदल रहा है
लेकिन साथ नहीं…
स्नेह सदैव बना
रहे..wish you a very


Happy new year

-


इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल

दौलत की ना हो कमी आप हो जायें मलामाल



हसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल

तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल



Happy new year!

-


सितारों को आँखों में महफूज रखना

फिर एक लंबी रात होगी



मुसाफिर की तरह आये हैं हम

पर शायद न अब मुलाकात होगी.
गुड बाय 2017

-